
जिले में 432 किलोमीटर का बनेगा मानव शृंखला
जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन विषय पर 19 जनवरी को जिले में 432 किलोमीटर में मानव शृंखला बनाया जायेगा। राज्यव्यापी मानव शृंखला का नेतृत्व जिलाधिकारी पूनम एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार करेंगे।
इसके तहत जिले के मुख्य मार्ग व उपमुख्य मार्ग जिले से जुड़ेंगे तथा जिले के अन्दर सबरुट में भी मानव शृंखला बनायी जायेगी। इसकी तैयारी को लेकर जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों ने अपनी सारी शक्ति झोंक दी है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने जिले के डीएम एवं एसपी कहा हे कि विगत 21 जनवरी 2018 को बनाए गये मानव शृंखला की दूरी में प्रति जिला 20 प्रतिशत अतिरिक्त लम्बाई जोड़कर लम्बाई का निर्धारण किया गया है। जिले में लगनेवाले मानव शृंखला का मुख्य मार्ग एवं उपमार्ग का मैप सहित प्रतिवेदन 10 दिसम्बर तक अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के अन्तर्गत जनशिक्षा निदेशालय के कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा।
HINDUSTAN