प्रथम चरण का पैक्स चुनाव आज, तैयारी पूरी
पैक्स निर्वाचन 2019 के तहत जिले में प्रथम चरण में सोमवार को 4 प्रखंडों के 26 पंचायतों में होगी। इन पंचायतों में 35 हजार 845 मतदाता 64 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूनम एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
अध्यक्ष पद के 26 सीट के लिए 64 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। फलका प्रखंड में भरसिया पैक्स से तुप्सील अहमद का निर्वाचन निर्विरोध हो गया। उक्त पैक्स से एक मात्र अभ्यर्थी श्री अहमद होने के कारण उसे निर्विरोध निर्वाचित प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रेखा कुमारी ने घोषित कर दिया है।
HINDUSTAAN