
फलका में दो बाइक की भिड़ंत, तीन युवक जख्मी
शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे फलका थाना क्षेत्र के एसएच 77 मार्ग पर गोपालपट्टी चौक के समीप दो बाइक की भिड़ंत में तीन युवक घायल हो गये। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलका लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद एक जख्मी की हालत गंभीर होते देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि दो घायलों का उपचार स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बाइक सवार कुंदन कुमार, गोपालपट्टी अपने बाइक से फलका बाजार जा रहा था। पीछे से तेज रफ्तार से जा रहे बाइक चालक गोपालपट्टी गांव के ही गौरव कुमार व सवार विपुल कुमार गोपालपट्टी घाट पर अनियंत्रित होकर कुंदन कुमार के बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के कारण तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घायल गौरव कुमार की स्थिति गंभीर देखकर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
HINDUSTAAN