प्रेमी और प्रेमिका ने एक दूसरे पर दर्ज कराया केस
थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने घर पहंुचे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों की धुनाई के मामले में दोनों पक्षों ने घटना के दूसरे दिन प्राथमिकी दर्ज करायी है।
प्रेमी गुलशन कुमार ने पुलिस के समक्ष दिये फर्द बयान में कहा है कि प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर पहंुचकर बातचीत कर रहा था कि परिजनों द्वारा बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया तथा घर में बंद कर दिया।
प्रेमी ने प्रेमिका केपरिजनों द्वारा मोबाइल व चांदी का चेन लेने और बचाने आये मामा नीरज महलदार एवं चंदन कुमार वर्मा के साथ भी मारपीट कर मामा का बाइक व मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर प्रेमिका ने भी दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि गुरुवार की रात डेढ़ बजे उसके कमरे में गुलशन कुमार घुस आया। उनके साथ वह छेड़खानी व अभद्र हरकत करनेलगा अचनाक जगने पर हो हल्ला की। इसके बाद उसके परिजनों के जग जाने पर गुलशन के मामा नीरज महलदार, चंदन वर्मा, रामपुकार महलदार, विजेन्द्र महलदार आंगन में मारपीट करने लगे और जान से मार देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान