
मानव शृंखला को ले करें जागरूकता
सोमवार को जल जीवन हरियाली एवं मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर जिलाधिकारी पूनम बैठक ने तैयारी की समीक्षा की । जिलाधिकारी ने कहा कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में सीएम का जल जीवन हरियाली यात्रा संभावित है। जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक स्टेकहोल्डर को जोड़ने के लिए पंचायत स्तर पर जन जागरुकता अभियान चलाया जायेगा।
जिले के विभिन्न एनजीओ एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के सभी जनप्रतिनिधियों को जोड़ने एवं उनकी भागीदारी सुनिश्चिति करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा चिह्नित प्रतियोगिता को सभी विद्यालय में कराने के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी इससे जोड़ने का प्रयास करें।
HINUSTAAN