Home कटिहार हमसफर 10 तो सीमांचल एक्स. 4 घंटे देरी से चली

हमसफर 10 तो सीमांचल एक्स. 4 घंटे देरी से चली

0 second read
Comments Off on हमसफर 10 तो सीमांचल एक्स. 4 घंटे देरी से चली
0
280

हमसफर 10 तो सीमांचल एक्स. 4 घंटे देरी से चली
कोहरे का असर कम होने के बाद भी ट्रेनों के परिचालन में सुधार नहीं हो रहा है। विलम्ब से आने के कारण यात्रियों एवं परिजनों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। बुधवार को भी लम्बी दूरी की ट्रेनें विलम्ब से कटिहार पहंुची। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

कविगुरू एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के दस बजकर बीस मिनट के बदले दो घंटे विलंब से दोपहर बाद करीब बारह बजकर 24 मिनट पर कटिहार पहुंची। इससे नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी और समस्तीपुर जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली 20504 नंबर की राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय आठ बजकर पैंतीस मिनट से करीब तीस मिनट लेट नौ बजकर आठ मिनट पर पहुंची। गुवाहाटी जाने जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन भी करीब एक घंटे विलंब से पहुंची। सबसे ज्यादा विलंब चंपारण हमसफर एक्सप्रेस पहुंची। इस ट्रेन का कटिहार पहुंचने का समय मंगलवार की शाम सात बजकर बीस मिनट पर है जबकि यह ट्रेन बुधवार की सुबह पांच बजकर चौदह मिनट पर अपने निर्धारित समय से दस घंटे विलंब से पहुंची। इससे सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार आने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई के बीच यात्रा करने को विवश रहना पड़ा। हमसफर ट्रेन के यात्रियों में अमृत कुमार, पंकज अग्रवाल, राधेश्यााम, सुभाष कुमार आदि ने बताया कि हमसफर का यात्रा इन दिनों कष्टदायक हो गया।

HINDUSTAAN

  • Katihar:- झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

    झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना दोपहर बाद करीब दो बजे आसमान में काले-काले बादल के मंडराने औ…
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…