Home कटिहार जन सुराज के संभावित प्रत्याशियों ने काफिले के साथ निकाली पद यात्रा

जन सुराज के संभावित प्रत्याशियों ने काफिले के साथ निकाली पद यात्रा

1 second read
Comments Off on जन सुराज के संभावित प्रत्याशियों ने काफिले के साथ निकाली पद यात्रा
0
2

फलका. जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर के आह्वान पर मंगलवार को पार्टी के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी निर्मल पासवान एवं नितेश कुमार ने पोठिया से भव्य पद यात्रा की शुरुआत की।

इस पद यात्रा में बड़ी संख्या में जन सुराज के कार्यकर्ता पार्टी के बैनर और झंडा लेकर शामिल हुए। कोढ़ा विधानसभा के प्रभारी मासूम अली ने बताया कि प्रशांत किशोर के निर्देश पर यह पद यात्रा 21 सितंबर से पोठिया से आरंभ की गई है।

यात्रा पोठिया, शब्दा, भंगहा, महेशपुर चौक होते हुए भरसिया राजधानी चौक तक पहुंचेगी। संभावित प्रत्याशी जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर जनता से संवाद कर रहे हैं और पार्टी की नीतियों व विज़न से अवगत करा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि 18 से 21 सितंबर तक शेष बचे पंचायतों में भी पद यात्रा की जाएगी।

कोढ़ा के संभावित प्रत्याशी निर्मल पासवान ने कहा कि इस पदयात्रा का मकसद प्रशांत किशोर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि वे पलायन, शिक्षा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच संकल्पबद्ध हैं और इस संकल्प को लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

इस दौरान कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। यात्रा में डीजे की धुन और वाहनों की लंबी कतारें काफिले के साथ चल रही थीं, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल चुनावी रंग में रंग गया।

यात्रा का नेतृत्व विधानसभा प्रभारी मासूम अली कर रहे थे। इस पद यात्रा में फलका प्रखंड अध्यक्ष शंभू साह, महिला अध्यक्ष बबली कुमारी, जन सुराज नेत्री गुड़िया सिंह, डिम्पल देवी, समिति सदस्य नसीम आलम, युवा नेता बहादुर कुमार, ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार, उमेश कुमार, अनिल पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

डाक पार्सल वैन से 328 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गलगलिया (Bihar)-West Bengal सीमा:बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्कर नए-नए त…