
कटिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश में कटिहार जिला भाजपा इकाई की तरफ से जेईई और नीट कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जरूरतमंदों की मदद की जाएगी. यह जानकारी प्रेस वार्ता कर लोजपा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने दिया। मोहम्मद जाहिद ने बताया कि जेईई और नीट की परीक्षा कोरोना काल में होने की वजह से छात्र-छात्राओं को असुविधा हो रही है. इसको देखते हुए कटिहार जिला के लोजपा कार्यकर्ता हर संभव मदद पहुंचाने का काम करेंगे। मोहम्मद जाहिद ने बताया कि इस काम के लिए अनिल उरांव पूर्व प्रत्याशी मनिहारी विधानसभा एवं विभूति पासवान और पूरन सिंह को निर्देश दिया गया है.कि विशेषकर परीक्षार्थियों के लिए लगाया गया है. मोहम्मद जाहिद ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जई और नीट के सभी प्रत्याशियों परीक्षा केंद्र में जाने में अगर कोई कठिनाई या असुविधा होती है. तो उनके लिए हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी. जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने प्रेस वार्ता करते हुए नंबर भी जारी किया है. अगर किसी परीक्षार्थियों को कोई कठिनाई या असुविधा होती है. तो इस नंबर पर संपर्क करें 99617 29206, 94314 73278, 99532 07747, इस नंबर पे संपर्क करने वाले परीक्षार्थियों को हर संभव मदद की जाएगी।