
कटिहार जिले के मनिहारी में गंगा कटाव जारी है, गंगा कटाव से आसपास के इलाकों भय का माहौल हो गया है, हाल ही में मनिहारी सीओ एवं मनिहारी बीडीओ एवं पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता के द्वारा गांधी टोला में डायवर्सन बनाया गया था कि कटाव ना हो परंतु डायवर्सन गंगा नदी के तेज बहाव के कारण कटते ही जा रहे हैं, जिससे आसपास के दो मोहल्लों में भय का माहौल सा दिख रहा है।