Home कटिहार कटिहार:- नल जल योजना के 372 संयंत्रों की होगी जांच

कटिहार:- नल जल योजना के 372 संयंत्रों की होगी जांच

0 second read
Comments Off on कटिहार:- नल जल योजना के 372 संयंत्रों की होगी जांच
0
134

नल जल योजना के 372 संयंत्रों की होगी जांच

कटिहार/ बरारी, हिन्दुस्तान टीम। जिले के बरारी प्रखंड के 21 पंचायतों के 325 वार्डो में नल-जल योजना के तहत जलापूर्ति को लेकर अधिष्ठापित 372 संयत्रों की जांच का आदेश जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने दिया है। इसके लिए पंचाय व वार्डवार वरीय पदाधिकारी के साथ प्रखंड स्तर के अधिकारियों के अलावा अभियंताओं को तैनात किया गया है।

मालूम हो कि विगत 18 अगस्त को बरारी प्रखंड में आयोजित जन सुशासन शिविर में राजद के पूर्व विधायक नीरज यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न पंचायतों में कार्यान्वित इस योजना के कार्यान्वयन पर असंतोष व्यक्त किया गया था। साथ ही कुछ संयत्रों में तकनीकि दोष, विद्युत दोष के कारण जलापूर्ति बाधित रहने की शिकायत प्रतिवेदित की गई है। इसके लिए शनिवार को जिलाधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिये गये निर्देश के तहत सम्बद्ध पंचायतों में स्थलीय निरीक्षण करते हुए जांच प्रतिवेदन में वीडियोग्राफी की सीडी भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।उधर पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच का आदेश दिये जाने पर डीएम को साधुवाद दिया है।

सुखासन में एडीएम तो सकरेली में भूअर्जन पदाधिकारी को दिया गया है दायित्व डीएम द्वारा जारी आदेश में बरारी के सकरैली में अपर समाहर्ता विजय कुमार के साथ डंडखोरा के बीडीओ व सीओ, पंचायतराज पदाधिकारी तथा कटिहार के अवर सांख्यकी पदाधिकारी जांच करेंगे। वहीं सकरैली पंचायत में जिला भूअर्जन पदाधिकारी को कटिहार के बीडीओ, हसनगंज के सीओ को दायित्व सौंपा गया है। बरेटा पंचायत में सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी को हसनगंज के बीडीओ व समेली के सीओ तथा रसायन के सहायक निदेशक व फलका के सीडीपीओ को दायित्व सौंपा गया है। वहीं दुर्गापुर में डीएसओ रविशंकर उरांव को कदवा के बीडीओ व फलका के सीओ को दायित्व सौंपा गया है। जबकिदक्षिणी भंडारतल में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्राणपुर के बीडीओ की तैनाती की गई है। वहीं गुरुमेला पंचायत में उद्यान के सहायक निदेशक को मनसाही के बीडीओ व प्राणपुर के सीओ सहयोग करेंगे। साथ ही जगदीशपुर में डीसीएलआर सुधांशु शेखर के साथ मनिहारी के बीडीओ व बलरामपुर के सीओ को लगाया गया है। इसी तरह कान्तनगर में वरीय उपसमाहर्ता सरोज पासवान को कोढ़ा के बीडीओ व सहायक अनुसंधान पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सहयोग करेंगे। जबकि काबर में जिला गव्य विकास पदाधिकारी को बीडीओ समेली व बरारी के पंचायतराज पदाधिकारी सहयोग करेंगे। लक्ष्मीपुर में वरीय उपसमाहर्ता संजय तो मोहना चांदपुर में मनिहारी के एसडीओ करेंगे जांच डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लक्ष्मीपुर में वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार एवं मोहना चांदपुर में मनिहारी के एसडीओ जांच करेंगे। इसी तरह पश्चिमी बारीनगर में अपर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, पूर्वी बारीनगर में अतुल आनंद, रौनियां में चंदन कुमार, बकिया सुखाय में डभ्डब्ल्यूओ तथा सिक्कट में जिला मत्स्य पदाधिकारी समेत अन्य पंचायत में पदाधिकारी को तैनात किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…