
रविवार को शहर के 13 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त माहौल में केन्द्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा ली गई।
सिपाही भर्ती परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक आयोजित की गई तथा आयोजित परीक्षा में 100 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये। किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान-पत्र एवं वैध प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। साथ ही इन केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की थर्मल ्क्रिरनिंग किया गया तथा बिना मास्क के किसी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिली। रविवार को शहर के 13 परीक्षा केन्द्रों पर सदर एसडीओ शंकरशरण ओमी एवं एसडीपीओ अमरकांत झा ने भ्रमण करते हुए विधि व्यवस्था का संघारण किया वहीं केन्द्र के आसपास कड़ी निगरानी रखी गई। शहर के उमादेवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय में 336 में 303 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि राजकीय पॉलीटेकनिक भेरिया रहिका के लिए निर्धारित 240 में 218, गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी में 240 में 204, एएएम चिल्ड्रेन्स एकेडमी फसिया टोला में 192 में 170, एमबीटीए इस्लामिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 144 में 120 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इसी तरह उच्च विद्यालय बीएमपी-7 के लिए निर्धारित 144 में 122 तथा राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज के 144 में 122 और हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचाईबाड़ी के 144 में 116 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी देवविन्द कुमार सिंह, स्थापना के डीपीओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता के अलावा डीपीओ ब्रजेश कुमार ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते हुए केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिए।