September 18, 2025

Home कटिहार कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

1 second read
Comments Off on कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा
0
601
seemanchal

12 घंटे में मात्र पांच से सात सेमी की गिरावट दर्ज किया गया है। अभियंता ने बताया कि मनिहारी स्टेशन के पास स्थित मनिहारी सिंगनल टोला के पास, अमदाबाद प्रखंड के धन्नी टोला, पारदियारा, बबला बन्ना सूबेदार टोला में कटाव तेज हो गया है। हालांकि कटाव रूक-रूक कर हो रहा है। अमदाबाद में पांच सौ मीटर की लंबाई में कभी दो सौ तो कभी एक सौ व पचास मीटर की लंबाई और पांच से दस सेमी की चौड़ाई में नदी के किनारे भाग का जमीन धंस जाता है। मनिहारी के सिंगनल टोला में कटाव को रोकने के लिए फ्लड फाइटिंग कार्य भी रूक-रूक कर चलाया जा रहा है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि पिछले तीन दिनों से महानंदा नदी का जलस्तर में गिरावट हो रहा है। इसके बाद भी नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से नीचे नहीं उतर पाया है। महानंदा नदी का जलस्तर अभी भी आजमनगर में एक सेमी, धबौल में 9 सेमी, दुर्गापुर में 25 सेमी खतरे के निशान से ऊपर है। बरंडी नदी का जलस्तर भी घट रहा है । बावजूद नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 60 सेमी ऊपर बह रहा है। उन्होंने बताया कि कोसी नदी का जलस्तर 30.00 मीटर से सात सेमी घटकर 29.93 मीटर पर घटना जारी है। नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से 43सेमी ऊपर है जबकि खतरे के निशान से नीचे उतर गया है। उन्होंने बताया कि महानंदा नदी का जलस्तर झौआ में 31.26 मीटर से पांच सेमी घटकर 31.21 मीटर पर, बहरखाल में 30.94 मीटर से 12 सेमी घटकर 30.82 मीटर पर, आजमनगर में 30.04 मीटर से 14 सेमी घटकर 29.90 मीटर पर, धबौल में 29.45 मीटर से दस सेमी घटकर 29.39 मीटर पर कुर्सेल में 31.26 मीटर से 14 सेमी घटकर 31.26 मीटर पर, दुर्गापुर में 28.42 मीटर से 12 सेमी घटकर 28.30 मीटर पर और गोविंदपुर में 26.96मीटर से 09 सेमी घटकर 26.87 मीटर पर घटना जारी है। नदी का जलस्तर झौआ, बहरखाल, कुर्सेल और गोविंदपुर में चेतावनी स्तर से ऊपर है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर मनिहारी प्रखंड के रामायणपुर में 26.20 मीटर से पांच सेमी घटकर 26.17 मीटर पर, बरारी प्रखंड के काढ़ागोला में 29.62 मीटर से 07 सेमी घटकर 29.55 मीटर पर घटना जारी है। बरंडी नदी का जलस्तर समेली प्रखंड के डूमर गांव में एनएच 31 के पास 31.21 मीटर से एक सेमी घटकर 31.20 मीटर पर, कारी कोसी नदी का जलस्तर शहरी सुरक्षात्मक तटबंध के चेन संख्या 389 के पास 27.82 मीटर से छह सेमी घटकर 27.76 मीटर पर घटना जारी है।

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में महिला डॉक्टर तैनात

सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहली बार महिला डॉक्टरों की तैनाती की गई। इसका लाभ महिला…

Seemanchallive mobile-App

Welcome to Bolo India – Speak. Earn. Win!