
धनतेरस और दीपावली को लेकर बढ़ाई गई शहर की सुरक्षा व्यवस्था
धनतेस, दीपावली, काली पूजा को लेकर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी थानाध्यक्षों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। बारसोई, मनिहारी, फलका, कोढ़ा, आजमनगर, कदवा, प्राणपुर, बरारी के मुख्य बाजारों में धनतेरस की खरीदारी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। नगर निगम क्षेत्र में 300 से अधिक पुलिस फोर्स लगाया गया। शहरी क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी के अलावा मंगल बाजार,बड़ी बाजार, न्यू मार्केट रोड, एमजी रोड, विनोदपुर आदि बाजारों में जगह-जगह पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। सोना-चांदी के दुकानदारों की मांग पर दुकान के बाहर आर्म्स बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा शहीद चौक, इमली गाछ चौक, बाटा चौक, पानी टंकी चौक, दुर्गास्थान चौक, एमजी रोड, महिला कॉलेज रोड, बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक, दौलत राम चौक, अरगरा चौक, डेहरिया चौक, तीनगछिया चौक, हरिगंज चौक, अमला टोला चौक, गर्ल्स स्कूल रोड आदि जगहों पर पुलिस को दिया गया है। साथ ही गश्ती दल को चौबीस घंटे भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया है।