Home कटिहार खाद व्यवसायी के घर से 10 लाख की डकैती

खाद व्यवसायी के घर से 10 लाख की डकैती

2 second read
Comments Off on खाद व्यवसायी के घर से 10 लाख की डकैती
0
11

खाद व्यवसायी के घर से 10 लाख की डकैती

एज दर्जन की संख्या में थे डकैत, मंगलवार की रात 12 से डेढ़ बजे के बीच घटना को दिया अंजाम

बरारी. थाना क्षेत्र के सुजापुर पंचायत के बलुवा गांव वार्ड दो निवासी खाद व्यवसायी पंकज चौधरी के घर डकैतों ने घरवालों को बंधक बनाकर करीब 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया. साथ ही घरवालों को कमरे में बंद कर फरार हो गये. घटना मंगलवार रात करीब 12 से डेढ़ बजे की बीच की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार दलबल पहुंचकर जांच में जुटे है. एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल बलुआ पहुंचकर पंकज चौधरी से पूछताछ की.

 

एफएसएल टीम ने घटनास्थल से अपराधियों की निशानदेही को बारीकी से करने व पड़ताल करने में जुटी है. पीड़ित पंकज चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात्रि खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गये. रात्रि करीब 12 बजे मां व बेटे जो साथ सोये थे. कमरे से कुछ धमकाने जैसी आवाज सुनकर कमरे से बाहर निकला तो देखा कि आधा दर्जन नकाबपोश दादी-पोता को हथियार सटाये सभी सामान देने को कह रहे थे. नहीं तो पोता को गोली मार देंगे. पंकज के आते ही उसके सीने पर हथियार तान कर रुपये जेवरात देने को कहा.

 

जान की भय से परिजनों ने गोदरेज की चाबी डकैतों के हाथ थमा दी. पीड़ित परिवार ने बताया कि पांच लाख कैश एवं करीब पांच लाख का जेवरात डकैत के हाथ लगते हीं सभी को कमरे में बंद कर फरार हो गये. पूरा परिवार भय के साये में है उनका कहना हैं कि लोग सुरक्षित नहीं है. लुटेरे खुले आम घरों में घुसकर तांडव कर चले जाते हैं. प्रशासन को हाथ नहीं लगते. पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि जितनी संख्या में डकैत घर में घुसे थे. उतनी हीं संख्या बाहर भी अपराधी थे. घटना की खबर मिलते हीं पूरा गांव जमा हो गये. जितनी मुंह उतनी बातें होने लगी कि प्रायः बलुवा चौक पर कोई ना कोई फायर कर चला जाता है. कोई देखने वाला नहीं है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना को लेकर हर तरह से पुलिस अपराधी को पकड़ने में जुटी है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

बिहार में पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक, पांच साल से पहचान छुपाए बैठा था – Bangladeshi citizen arrested

बिहार में पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक, पांच साल से पहचान छुपाए बैठा था – Ba…