Home कटिहार डीआइजी ने कहा कि अपराध करने वाले किसी भी सूरत में बक्से नहीं जायेंगे

डीआइजी ने कहा कि अपराध करने वाले किसी भी सूरत में बक्से नहीं जायेंगे

1 second read
Comments Off on डीआइजी ने कहा कि अपराध करने वाले किसी भी सूरत में बक्से नहीं जायेंगे
0
9

डीआइजी ने कहा कि अपराध करने वाले किसी भी सूरत में बक्से नहीं जायेंगे

डीआइजी ने कहा कि अपराध करने वाले किसी भी सूरत में बक्से नहीं जायेंगे

कटिहार पूर्णिया परिक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल शुक्रवार को कटिहार पहुंचे. पदभार ग्रहण करने के बाद डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल पहली बार कटिहार पहुंचे थे. जहां सर्वप्रथम पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उनके उपरांत कटिहार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, एसपी वैभव शर्मा ने बुके देकर उनका स्वागत किया.

 

डीआईजी एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी तथा जिले के पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीआईजी ने कटिहार की वास्तविक स्थिति को जानते हुए कई दिशा निर्देश भी दिया. अपराधिक घटना पर लगाम लगाना और अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ पैदा करना है. इसको लेकर आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए सख्ती से इस पर काम करने को कहा. आईजी ने 2024 में हुए अपराधिक घटनाओं की भी समीक्षा की. मौके पर डीआइजी ने कहा कि अपराध करने वाले किसी भी सूरत में बक्से नहीं जायेंगे.

 

यदि कोई पुलिस भी अपराध करता है तो वह अपराधी की श्रेणी में आयेगा. उन पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. निर्देश देते हुए कहा बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था ही अपराध की घटना पर लगाम लगा सकता है. डीआईजी ने सभी पुलिस पदाधिकारी से कहा कि यदि कोई फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचता है तो उसे अच्छे से सुने और उसका निवारण करें. आमलोगों में पुलिस का खौफ नहीं बल्कि अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ होना चाहिए. डीआईजी ने खासतौर पर कहा कि जिला में तस्करी को लेकर भी कई तस्कर सक्रिय है. इस पर कड़े कदम उठाये और तस्करी पूरी तरह से अंकुश लगायें.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

‘कल 500 की दारू पी, आज 100 की पीते ही मर गए’, सहरसा में जहरीली शराब पर बवाल – SAHARSA HOOCH TRAGEDY

‘कल 500 की दारू पी, आज 100 की पीते ही मर गए’, सहरसा में जहरीली शराब पर बवाल &#…