Home कटिहार कटिहार : खेत में स्कूली छात्रा की नाक कटी मिली लाश, रेप का भी आरोप

कटिहार : खेत में स्कूली छात्रा की नाक कटी मिली लाश, रेप का भी आरोप

0 second read
Comments Off on कटिहार : खेत में स्कूली छात्रा की नाक कटी मिली लाश, रेप का भी आरोप
0
31
Crime Murder

खेत में स्कूली छात्रा की नाक कटी मिली लाश, रेप का भी आरोप

बिहार के कटिहार में एक स्कूली छात्रा की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन इस मामले में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया।

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। आरोपियों ने 14 साल की युवती की निर्मम हत्या कर खेत में लाश फेंक दी। पुलिस को खेत में नाक कटी लाश मिली है, जिससे पूरे इलाकों में सनसनी फैल गई। आरोप है कि युवती के साथ रेप भी किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच तेज कर दी।

यह मामला कटिहार जिले के बरारी क्षेत्र का है। एक गांव के खेत में शनिवार को स्कूल यूनिफार्म में एक युवती की लाश मिली। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले युवती का यौन शोषण किया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का खुलासा होगा।

इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही पुलिस

बरारी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। इसे लेकर बरारी के विधायक विजय सिंह ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। बिहार में कानून का राज है। कोई आरोपी बख्शा नहीं जाएगा।

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा को लेकर निकल चुके हैं। उनकी यात्रा कटिहार समेत सीमांचल में आने वाली है। इसे लेकर पुलिस सभी जिलों की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है, लेकिन सीमांचल में अपराधियों के तांडव से राज्य की काननू व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …