
कोढ़ा, कटिहार | NH-31 Accident News | Seemanchal Live
कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई चौक पर मंगलवार को एनएच-31 पार कर रही 35 वर्षीय महिला रानी देवी की एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार को आग के हवाले कर दिया और एनएच-31 को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया।
📍 घटना का विवरण:
रानी देवी, पति फुचुल साह, निवासी मिर्जापुर वार्ड संख्या-7, एनएच-31 पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार सवार सभी लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।
😡 स्थानीय लोगों का आक्रोश:
घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। कार में आग लगा दी गई। इस दौरान स्कूल वैन, एंबुलेंस, ट्रक और बसें सब जाम में फंसी रहीं।
🧒 मासूम बच्चों की माँ गई:
मृतका रानी देवी के दो छोटे बच्चे – 5 और 7 साल के – घटना के बाद मां को खोजते रहे, जिससे माहौल और भी भावुक हो गया।
🚓 पुलिस कार्रवाई और स्थिति नियंत्रण:
-
कोढ़ा, कोलासी, पोठिया और फलका थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
-
सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार और थाना प्रभारी राजेश कुमार ने भीड़ को शांत किया।
-
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
-
कार जब्त कर ली गई है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
🚗 यूनियन बैंक कर्मचारी की बताई जा रही है कार:
हादसे में जिस कार से टक्कर हुई, वह यूनियन बैंक के एक कर्मचारी की बताई जा रही है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं।
❌ डीडीसी पर भी लोगों का गुस्सा:
घटनास्थल पर पहुंचे डीडीसी ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर बिना कोई संवाद किए लौट गए, जिससे लोगों में और भी नाराजगी देखी गई।
🚧 स्पीड ब्रेकर की मांग:
स्थानीय लोगों ने घनी आबादी के मद्देनजर एनएच-31 पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।