
कटिहार | संवाददाता
रविवार को कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड के गोविंदपुर गांव के पास कलवर्ट पुलिया में स्नान कर रहे 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बाखरगंज गांव निवासी आज़ाद मंसूरी के पुत्र के रूप में की गई है।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने बालक को पानी से निकालकर तत्काल अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, लेकिन वहां तैनात डॉक्टर डॉ. शिव कुमार सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया।
💥 इलाज की गुहार पर हंगामा
परिजनों का कहना था कि बच्चा जीवित था और बार-बार डॉक्टर से इलाज की गुहार लगाई गई, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत बता कर इलाज करने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, डॉक्टर से कहा-सुनी और धक्का-मुक्की तक हुई।
🏥 कटिहार ले जाने के दौरान हुई मौत
स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन बालक को कटिहार सदर अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता आबुल मंसूरी ने आरोप लगाया कि अगर डॉक्टर समय पर इलाज शुरू कर देते, तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।
👮 पुलिस ने संभाला मोर्चा
अस्पताल में बढ़ते तनाव को देखते हुए अमदाबाद थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई इंद्रमणि महतो, एएसआई शिवशंकर तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने लोगों को शांत कराया।
⚠️ डॉक्टर पर पहले भी लग चुके हैं लापरवाही के आरोप
गौरतलब है कि डॉ. शिव कुमार सिंह पर इससे पहले भी 14 जुलाई को एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में इलाज में लापरवाही का आरोप लग चुका है। उस समय भी स्थानीय लोगों ने विरोध और प्रदर्शन किया था।
📞 डॉक्टर से संपर्क नहीं
डॉ. शिव कुमार सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल नंबर बंद मिला।
अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि मामले में डॉक्टर से पूछताछ जारी है।