Home कटिहार कटिहार : मोहन ठाकुर का भाई व दो लाख का इनामी संजय ठाकुर गिरफ्तार

कटिहार : मोहन ठाकुर का भाई व दो लाख का इनामी संजय ठाकुर गिरफ्तार

2 second read
Comments Off on कटिहार : मोहन ठाकुर का भाई व दो लाख का इनामी संजय ठाकुर गिरफ्तार
0
26
file 2024 12 23T18 02 10 300x159 1

मोहन ठाकुर का भाई व दो लाख का इनामी संजय ठाकुर गिरफ्तार

मोहन ठाकुर का भाई व दो लाख का इनामी संजय ठाकुर गिरफ्तार

फोटो कैप्शन- प्रेस वार्ता करते एसपी मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं गिरफ्तार आरोपित प्रतिनिधि, कटिहार मोहन ठाकुर गिरोह का कुख्यात एवं दो लाख का इनामी दुर्दांत अपराधी को कटिहार पुलिस ने एसटीएफ के मदद से बरारी थाना क्षेत्र के मोहना चांदपुर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. एसपी वैभव शर्मा ने सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि 2 दिसंबर 2022 को भवानीपुर दियारा से बकिया दियारा तक में मोहन ठाकुर गिरोह के द्वारा गैंगवार में पांच लोगों की हत्या कर दी गयी थी. जिसे लेकर बरारी थाना में कांड दर्ज किया गया था. उक्त कांड की गंभीरता को लेकर सदर एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में घटना में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था.

उक्त छापेमारी टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर दियारा में सतत निगरानी रखकर आम सूचना संकलन करते हुए उन स्रोतों के आधार पर लगातार छापेमारी कर मोहन ठाकुर सहित उन अभियुक्तों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. साथ ही इस कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी जारी थी. इसी दौरान पुलिस को हत्याकांड में फरार व दूरदांत अपराधी संजय ठाकुर की सूचना प्राप्त हुई. उक्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ टू के नेतृत्व में पुलिस ने मोहना चांदपुर में छापेमारी कर संजय ठाकुर पिता सुदामा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात व दुर्दांत अपराधी संजय ठाकुर, मोहन ठाकुर का है भाई *

 

 

गिरफ्तार कुख्यात अपराधी संजय ठाकुर मोहन ठाकुर का भाई है. मोहन ठाकुर के जेल में रहने के कारण संजय हीं गिरोह को संचालित कर रहा था. एसपी ने बताया कि संजय ठाकुर का आपराधिक इतिहास है. संजय के विरुद्ध तीन हत्या के मामले तथा 10 आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित है. आरोपित के विरुद्ध 14 हत्या, लूट आर्म्स एक्ट के मामले बरारी एवं सेमापुर थाना में दर्ज है. जबकि मनिहारी थाना में हत्या एवं भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना में अपहरण का मामला दर्ज है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …