
बैडमिंटन: मेधांस ने दोहरा खिताब जीता
कटिहार, निज प्रतिनिधि। जिला बैडमिंटन संघ कटिहार द्वारा महेश्वरी एकेडमी के इंडोर हॉल में 8 से 9 अक्टूबर तक आयोजित लिनिंग बोल्ट गोल्ड मिनी जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के सभी वर्गों के फाइनल्स आज खेले गए।
जिसमे मेधांस शर्मा ने बालक अंडर 7 और 9 का फाइनल्स जीत कर दोहरा खिताब जीता। मेधांंस ने पहले फाइनल में वेदांश कुंज को जबकि दूसरे में रिदित छाबरिया को। वही बालिका अंडर 9 का खिताब कनीज फातमा के नाम रहा कनीज ने फाइनल में इशना सिंह को हराया। जबकि बालिका अंडर 11 में अनन्या झा ने तनुजा फातमा को हराया। वही बालक अंडर 11 का खिताब संस्कार स्वरूप ने जीता उन्होंने फाइनल में फरहान अहमद को हराया। बिहार बैडमिंटन संघ के कार्यकारिणी सदस्य सह जिला बैडमिंटन संघ के सचिव संजीव अनु सिंह ने बताया कि जिले के विजेता और उपविजेता 16 से 18 अक्टूबर तक पटना में बिहार बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित इसी संस्करण के राज्य चैंपियनशिप में भाग लेंगे। राज्य के विजेता एवम उपविजेता नोएडा में 23 से 27 नवंबर तक भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित इसके अखिल भारतीय संस्करण में भाग लेंगे।