
कटिहार ज़िले के फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत के भोकु आदिवासी टोला में गुरुवार को एक शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई। ग्रामीणों ने कथित अवैध संबंध के आरोप में एक प्रेमी जोड़े को बीच गांव में तालिबानी सजा दी।
जानकारी के मुताबिक, गांव की सुनीता देवी और शकील आलम के बीच प्रेम संबंध की चर्चा फैलते ही ग्रामीण भड़क गए। लोगों ने दोनों को पकड़कर भीड़ के बीच लाया। शकील का सिर मुंडवा दिया गया, चेहरे पर कालिख पोती गई और गले में जूतों की माला डाल दी गई। इसके बाद दोनों का पूरे गांव में जुलूस निकाला गया।
📹 वीडियो वायरल: इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग हंसते-बोलते और वीडियो बनाते दिख रहे हैं, जबकि प्रेमी जोड़ा बेबस नज़र आ रहा है।
👮 पुलिस की कार्रवाई: सूचना मिलते ही फलका पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। उन्हें सुरक्षा में रखा गया है। कटिहार SP शिखर चौधरी ने घटना को “पूरी तरह गैरकानूनी और शर्मनाक” बताते हुए कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। FIR दर्ज कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी होगी।
💬 परिवार का दर्द: शकील की पत्नी सितारा परवीन ने कहा कि उन्होंने पहले ही अपने पति के व्यवहार की शिकायत पंचायत से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब इस घटना से पूरे परिवार की इज्जत मिट्टी में मिल गई।
📍 गांव में तनाव: घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसके चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।