
कटिहार के सदर विधायक सचेतक तारकेश्वर प्रसाद भगत ने नगर निगम क्षेत्र का दौरा करते हुए वार्ड नंबर 3 पहुंचे और लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। इसी कड़ी में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में समाजसेवी संजय दत्त की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ने सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखते हुए भाग लिया इस मौके पर समाजसेवी संजय दत्त ने अवगत कराया कि वार्ड नंबर 3 में सड़क एवं नाला नहीं रहने स जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर विधायक ने अपने कोष से सड़क एवं नाला निर्माण के साथ-साथ अन्य सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। विधायक श्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार को अनुशंसा भेज दी गई है। आचार संहिता लगने से पहले अगर अनुशंसा पर अमल हो जाता है तो सड़क नाला पहले बन जाएंगे और आचार संहिता के बाद अम्ल होता है तो चुनाव के बाद कार्य कराया जाएगा ।