Home कटिहार आयुक्त राजेश कुमार ने कटिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा की

आयुक्त राजेश कुमार ने कटिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा की

1 second read
Comments Off on आयुक्त राजेश कुमार ने कटिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा की
0
2

कटिहार: अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की समीक्षा मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार द्वारा की गई। वे इस क्रम में निर्वाचक सूची प्रेक्षक के रूप में अपने प्रथम भ्रमण पर कटिहार पहुंचे।

जनप्रतिनिधियों और दलों से बैठक

आयुक्त ने सबसे पहले जनप्रतिनिधियों एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके बाद स्थानीय विकास भवन के सभा कक्ष में कटिहार, प्राणपुर और मनिहारी विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत चल रहे पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की।

सुप्रीम कोर्ट आदेश पर समीक्षा

समीक्षा के दौरान आयुक्त ने सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद प्रारूप मतदाता सूची से हटाए गए नामों की स्थिति पर जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि आदेश के आलोक में हटाए गए सभी मतदाताओं के नाम कारण सहित सार्वजनिक कर दिए गए हैं। कोई भी मतदाता अपना नाम देख सकते हैं और कारण जान सकते हैं।

दावा-आपत्ति की स्थिति

आयुक्त ने दावा और आपत्ति की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्ध कार्रवाई बेहद ज़रूरी है ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे।

बैठक में मौजूद अधिकारी और नेता

समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्त्ता बिनोद कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं जनप्रतिनिधियों में प्राणपुर विधायक निशा सिंह, बरारी विधायक विजय सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान के साथ-साथ भाजपा, कांग्रेस, जदयू, बसपा, लोसपा और आप पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए।

इसके अलावा सभी संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षक और बीएलओ भी उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…