
रौतारा (कटिहार) : उच्च विद्यालय रौतारा के क्वारंटाइन सेंटर में पिछले 14 दिनों से क्वारंटाइन कर रहे 17 लोगों को शनिवार को स्वास्थ्य जांच के बाद छुट्टी दे दी गई है। गौरतलब है कि यहां लगभग 60 से अधिक लोग क्वारंटाइन कर रहे थे। ये सभी लोग दूसरे प्रांतों से काम कर घर को लौट रहे थे। रौतारा थाना के प्रभारी और आपने दल बल के साथ चेक पोस्ट पर सभी को पकड़ा और क्वारंटाइन कर दिया और Dr। OP MANDAL। और उनकी टीम ने स्वास्थ्य जांच की और अपनी कमान संभाल रखा है क्वारंटाइन में भोजन दुरुस्त दिया जा रहा था। क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी देते वक्त होम क्वारंटाइन किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने सभी की स्वास्थ्य जांच की।
कहा गया कि यहां से घर लौटने पर अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन करना है। लोगों की स्वास्थ्य जांच सीएचसी करेंगे। इस अवसर पर क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी बनाए गए DR URMILA रौतारा पंचायत समिति सदस्य मुजम्मिल साहब आदि उपस्थित थे।