
कटिहार के कोढा विधायक सुश्री पूनम पासवान ने फालका प्रखंड अंतर्गत उतरी सोहथा वार्ड नंबर 11 मे पूरण मंडल के घर से रमेश के घर जाने वाली उदय भारती के कोचिंग सेंटर कि और नाला निर्माण कार्य शिलान्यास सुश्री पूनम पासवान कोढा विधायक ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर आधारशिला रखी। मौके पर पूरे विधि विधान से पूजा पाठ का भी आयोजन किया गया। विधायक पूनम पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 16 छठ घाट और 13 मंदिर से सटे रंगमंच, समुदायिक भवन, हवामहल, शेड का निर्माण कार्य विधायक निधि से किया जा रहा है। इससे आम लोगों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है. इससे पूर्व इस विधानसभा क्षेत्र में इतना विकास कभी नहीं हुआ। सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य तथा मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीण सभा में सम्मिलित हुए।