Home कटिहार प्रमोटेड का मार्क्स नहीं जोड़ने से छात्र परेशान

प्रमोटेड का मार्क्स नहीं जोड़ने से छात्र परेशान

2 second read
Comments Off on प्रमोटेड का मार्क्स नहीं जोड़ने से छात्र परेशान
0
375
seemanchal

डीएस कॉलेज व बीएनएमयू प्रबंधन के गलती का खामियाजा पीजी सत्र 15-17 के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं भुगतने को विवश हैं।

महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा नियम के विरुद्ध परीक्षा फॉर्म भरवा लिये जाने एवं विवि द्वारा नियम को ताक पर रख कर परीक्षा लेने के बाद पीजी का दो वर्षीय सत्र बीतने के बाद भी प्रमोटेड छात्रों के मार्क्स को नही जोड़ उपलब्ध नहीं कराये जाने से सामूहिक परीक्षाफल से वंचित हैं।

इस बावत डीएस कॉलेज के पीजी सत्र 15-17 के वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं में प्रकाश कुमार, मुकेश कुमार चौधरी, निरंजन मंडल, सोती कुमारी, आशा कुमारी, जुलॉजी विषय की प्रीति प्रिया, मधु कुमारी, प्रियांशु कुमारी, भौतिकी विज्ञान के राजेश कुमार, मुन्ना कुमार एवं अंगे्रजी विषय के कुमारी मोनी सहित दो दर्जन से अधिक ने बताया कि पीजी सत्र 15-17 में नामांकन के बाद वर्ष 16 में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में प्रमोटेड रिजल्ट आया। 2017 में चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरा कर परीक्षा ली गई। सत्र बीतने के बाद पुन: बीएनएमयू द्वारा 2018 में परीक्षा आयोजित की गयी। इसमें महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षाफॉर्म भराकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गयी। परीक्षा का रिजल्ट 2019 जून में प्रकाशित कर दिया गया। रिजल्ट प्रकाशित होने के साल भर बीत जाने के बाद भी आज तक तृतीय सेमेस्टर प्रमोटेड का मार्क्स जोड़कर चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं देने से परेशान हैं। इसको लेकर महाविद्यालय प्रबंधन से शिकायत करने के बाद विवि से सुधार करवाने की बात कहा जाता है। जबकि विवि द्वारा इसकी शिकायत करने के बाद सत्र के विरुद्ध जाकर परीक्षा दिये जाने की बात कह कर टाल दिये जाने से आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

2017 स्नातक प्रथम खंड में प्रमोटेड परीक्षार्थियों की नहीं हुई परीक्षा: बीएनएमयू मधेपुरा के तहत पठन पाठन करनेवाले छात्र छात्राओं के साथ प्रबंधन द्वारा गंभीर नहीं होने का खामियाजा हजारों छात्र छात्राएं परेशान हैं। 2017 स्नातक प्रथम खंड में प्रमोटेड परीक्षार्थियों की अब तक परीक्षा नहीं होने से हजारों छात्र छात्राएं आगे की कोर्स से वंचित हैं। मामले में अभाविप के सदस्यों ने पूर्व में केबी झा कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने के बाद कोई भी सुध नहीं लिये जाने से छात्रों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। केबी झा कॉलेज के प्रभारी एवं नगर सह मंत्री विक्रांत सिंह,कमल ठाकुर, रोहन, आकाश, अंबर, अभिनव ने बताया कि 2017-20 सत्र वाले के बाद मधेपुरा द्वारा पार्ट वन मेें प्रमोटेड छात्रों की परीक्षा आज तक नहीं ली गयी। प्रभारी प्राचार्य प्रो रविशंकर मिश्र ने कुलपति को मामले से अवगत कराने का आश्वासन दिया है

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…