
कोढा की कांग्रेस विधायक पूनम पासवान लगातार विकास के काम को क्षेत्र में किए जा रहे है. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत फालका प्रखंड अंतर्गत सलेहपुर पंचायत के वार्ड नं 02 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 92 का भवन निर्माण कार्य जिसमें परकिलित राशि 8,18,200 है माननीय विधायक कोढा के कर कमलों द्वारा दिनांक 15.09.2020 फालका प्रखंड के सलेहपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन सु श्री पूनम पासवान ने किया। एवं फालका प्रखंड अंतर्गत विधायक निधि कोष से पीरमोकाम कली मंदिर के बगल में रंगमंच जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया। साथ ही महिला कांग्रेस श्रीमती किरण पटेल जी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। स्थानीय ग्रामीणों को आस्वान दिया कि कोढा विधानसभा में विकाश ही विकाश की लहर दौड़ रही है।