Home कटिहार कटिहार जिले के 41 केंद्रों पर 13 हजार छात्र देंगे बीपीएससी पीटी की परीक्षा

कटिहार जिले के 41 केंद्रों पर 13 हजार छात्र देंगे बीपीएससी पीटी की परीक्षा

0 second read
Comments Off on कटिहार जिले के 41 केंद्रों पर 13 हजार छात्र देंगे बीपीएससी पीटी की परीक्षा
0
29

कटिहार जिले के 41 केंद्रों पर 13 हजार छात्र देंगे बीपीएससी पीटी की परीक्षा

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के 41 परीक्षा केन्द्रो पर शुक्रवार से 67 वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा शुक्रवार को ली जायेगी। बीपीएससी पीटी परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए इस बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं। परीक्षा के दिन आयोग के भेजे कंबीनेशन लॉक कोड से ही प्रश्नपत्र के सील बॉक्स का ताला खुलेगा। कोर्ड का इस्तेमाल करने से ही ताला खोलने वाली चाभी निकाली जा सकेगी। यही नहीं, प्रश्नपत्र का सील पैकेट केंद्राधीक्षक नहीं खोलेंगे बल्कि हर कक्ष के लिए तैनात वरीय वीक्षक इसको खोलेंगे, वह भी छात्रों के सामने। 30 सितंबर को आयोजित बीपीएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। इसको लेकर डीएम उदयन मिश्रा ने अधिकारियों के साथ सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है। उधर जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने आयोग की ओर से जो बदलाव किए गए हैं, उनका सख्ती से पालन करने का निर्देश सभी केन्द्राधीक्षकों को दिया है। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के बाद ही प्रश्न पत्र पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक केंद्र के लिए प्रश्नपत्रिका सील स्टील बॉक्स में मुद्रक की ओर से सीधे उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे जिला पदाधिकारी अपनी सुरक्षा में रखवाना सुनिश्चित करवाएंगे।

एक सील स्टील बॉक्स के अन्दर होंगे कई बॉक्स: एक सील स्टील बॉक्स के अंदर होंगे कई अन्य बॉक्स सील स्टील बॉक्स के अंदर कई अन्य बॉक्स भी रहेंगे और सभी अलग-अलग व्यवस्था से लॉक होंगे। ऊपर वाला बॉक्स कंबीनेशन लॉक से बंद रहेगा। उसके अंदर कैंची और दो लोहे की पत्ती से सील बॉक्स रहेगा। ऊपर के बॉक्स को खोलने के लिए कोड आयोग की ओर से परीक्षा के दिन ही जिले के नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अंदर रखी कैंची से ही लोहे की पत्ती काटी जाएगी। इसके अंदर चाबी और ताला लगा स्टील का एक अन्य बॉक्स रहेगा। इस चाभी से ही उस बॉक्स का ताला खुलेगा, जिसके अंदर प्रश्नपत्र का सील पैकेट रहेगा। सील स्टील बॉक्स के अंदर प्रश्न पुस्तिका टेंपर एविडेंस सिक्युरिटी बैग यानी टीईएस बैग में सील रहेगा। टीईएस बैग में सील प्रश्न पत्र को खोलने की बात तो दूर अगर कोई हाथ भी लगाता है तो पता चल जाएगा कि किसी ने उसे खोलने का प्रयास किया है। एक बार खोल देने के बाद इसे दोबारा सील नहीं किया जा सकेगा। परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा कक्ष में ही परीक्षार्थियों के सामने ओएमआर शीट की पैकेजिंग प्रतिनियुक्त वीक्षक की ओर से एलडीपीई बैग में की जाएगी। प्रश्न पत्र परीक्षा कक्ष में परीक्षा शुरू होने से पांच मिनट पहले यानी 11.55 में खोला जाएगा। वहीं, 11 बजे के बाद परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सभी केंद्रधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…