मनिहारी में बाढ़ राहत सहायता शुरू करने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मनिहारी।
मनिहारी नागरिक संघर्ष समिति ने मंगलवार को एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत कार्य शुरू करने की मांग की गई। समिति ने कहा कि मनिहारी और अमदाबाद की कई पंचायतें बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समिति की ओर से प्रमुख मांगों में प्रभावित परिवारों को तत्काल पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराना, सामुदायिक किचन चलाना, सूखा राशन वितरण, चापाकल की स्थापना और चलंत शौचालय की व्यवस्था शामिल है। इसके साथ ही जीआर सहायता राशि शीघ्र प्रदान करने की भी मांग की गई।
इस अवसर पर नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, डॉ. भोला प्रसाद गुप्ता, दीपक देव और गणेश पंडित सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों की कठिनाइयों को कम किया जा सके।



