Home कटिहार मनिहारी में कटाव को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

मनिहारी में कटाव को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

0 second read
Comments Off on मनिहारी में कटाव को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
1
225

मनिहारी में कटाव को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

मनिहारी नगर क्षेत्र के लोजपा के अध्यक्ष गुलाब चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनिहारी प्रखंड में कटाव से समस्याओं से अवगत कराते हुए पत्र में लिखा है।

पत्र में उन्होंने मनिहारी में स्थित धुरियाही पंचायत से मनिहारी नगर पंचायत दर्जनों गांव हैं जो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन मनिहारी में हो रहे गंगा से लगातार कटाव से हजारों एकड़ भूमि गंगा में समा गई है। साथ ही उक्त इलाके के दर्जनों विद्यालय सहित सरकारी कार्यालय इमारतें गंगा में विलीन हो चुकी है। ऐसे में मनिहारी में अगर कटावरोधी कार्य जल्द शुरू नहीं की गई तो मनिहारी टापू बन कर रह जाएगा। रेलवे परिचालन में भी काफी परेशानी होगी। 15 जनवरी 2020 तक कटाव रोधी कार्यस्थल पर नहीं किया जाता है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन भी किया जाएगा। जिसकी प्रतिलिपि रेल मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, आपदा प्रधानमंत्री ,मुख्य सचिव बिहार सरकार प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन एवं जिला पदाधिकारी कटिहार को भी भेजा गया है।

BHASAKR

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…