
मानव शृंखला निर्माण को ले प्रचार-प्रसार तेज
मंगलवार को मानव शृंखला निर्माण को लेकर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के प्रांगण में छात्र छात्राओं एवं महिलाओं ने अपने हाथों में मेंहदी लगाकर जल जीवन हरियाली ,नशामुक्ति एवं दहेज उन्मूलन को लिखकर अपने हाथों में उकेरा। प्रखंड के विभिन्न हाट बाजारों में मानव शृंखला को लेकर नुक्कड़ नाटक एवं टीभी स्क्रीन से लोगों को जागरुक किया गया। बारसोई के प्रखंड सभागार में बीडीओ जियाउल हक क ी अध्यक्षता शृंखला निर्माण को लेकर बैठक की गयी। प्रखंड में 40 किमी का शृंखला का निर्माण किया जायेगा। मौके पर रौशन अग्रवाल ने शृंखला में भाग लेने पर बल दिया। फलका प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में कला जत्था के टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। टीम के कलाकारोंं ने दहेज प्रथा व बाल विवाह के सम्बंध में नाट्क के द्वारा लोगों को जागरूक किया।
HINDUSTAAN