
कटिहार में घर से बुलाकर युवक की गला रेत हत्या
कटिहार-बारसोई रेलखंड पर कमला नदी स्थित पुल के पास बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान धुसमर पंचायत के चिकनी घाट खैरा निवासी मो. मासूम के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि 20 दिन पूर्व गांव के दो युवक गलत नीयत से मासूम के घर में घुसे थे। मासूम ने इस दौरान बदमाशों का विरोध किया था। आरोपी सरफराज और गुड्डू के खिलाफ गांव में पंचायत भी बुलाई गयी थी। इसमें पंचों ने आरोपियों के खिलाफ सजा सुनाई थी। इसी मामले को लेकर दो युवकों ने मासूम को फोन कर चिकनी घाट बुलाया था। कमला नदी के पुल के पास अचानक दो और युवक आ गए और चारों ने मिलकर वहां मौजूद मासूम का गला रेत दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।