ड्यूटी से गायब चिकित्सक से सिविल सर्जन ने मांगा स्पष्टीकरण
इस पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को सीएस डॉ मुर्तजा अली ने अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई के चिकित्सक डॉ राजीव नयन प्रसाद से शोकॉज पूछा है। मालूम हो कि बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी के समय चिकित्सक गायब थे। जिसके कारण रोगियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। सीएस डॉ मुर्तजा अली ने चिकित्सक से चौबीस घंटे के अंदर शोकॉज का जवाब देने कहा है। संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग को लिखने की बात कही है। शोकॉज के साथ अनुपस्थित अवधि का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया है।
स सम्बंध में अनुमंडलीय उपाधीक्षक डॉ अरूण कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन के द्वारा जारी पत्र से सम्बंधित चिकित्सक को अवगत करा दिया गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान