Home कटिहार बाप के घर से चोरी कर लाते हैं शराब तस्कर: विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान

बाप के घर से चोरी कर लाते हैं शराब तस्कर: विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान

2 second read
Comments Off on बाप के घर से चोरी कर लाते हैं शराब तस्कर: विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान
0
6

कोढ़ा (बिहार): हमेशा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सत्तारूढ़ दल के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। शुक्रवार को कोढ़ा थाना पहुंचे विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में ऐसा बयान दे दिया, जिसने राजनीतिक हलचल मचा दी है।

पचमा गोलीकांड पर बयान

पत्रकारों ने जब उनसे पचमा गांव में हुई गोलीबारी की घटना पर सवाल किया, तो विधायक ने कहा कि यह मामला जमीन कारोबारी ज्योतिष और पैसों के लेन-देन से जुड़ा है।

गोपाल मंडल ने बताया –

  • ज्योतिष ने पहले 1 लाख रुपये एडवांस दिए थे।

  • इसके बाद 95 हजार रुपये रोक लिए गए और बाकी रकम की मांग पर विवाद हुआ।

  • विवाद इतना बढ़ा कि धमकी और फायरिंग तक की नौबत आ गई।

उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान ज्योतिष के पास 9 लाख रुपये नकद थे, जिससे गलतफहमी फैली। गोलीबारी से भयभीत होकर वह गुड्डू यादव के हवामहल में छुप गया, जहां कट्टे से फायरिंग हुई।

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है और थाना परिसर की फुटेज से असली गुनहगार सामने आ जाएगा।

 शराबबंदी पर विवादित बयान

जब पत्रकारों ने उनसे बिहार की शराबबंदी नीति पर सवाल किया, तो गोपाल मंडल ने साफ कहा –

“कुछ लोग बाप के घर से चोरी कर शराब लाते हैं। शराबबंदी के बावजूद भी बिहार में शराब बिक रहा है।”

उनका यह बयान शराबबंदी कानून की साख पर सवाल खड़ा करता है। विपक्ष ने भी इस पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

 पत्रकारों से तीखी नोकझोंक

पत्रकारों से सवाल-जवाब के दौरान विधायक बार-बार असहज दिखे। उन्होंने उल्टा पत्रकारों से ही सवाल किया –

“हम कौन हैं? क्या आप हमको जानते हैं?”

लगातार सवालों से घिरने के बाद वे बिना जवाब दिए मौके से रवाना हो गए। उनका यह व्यवहार वहां मौजूद लोगों और पत्रकारों में चर्चा का विषय बन गया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

BITSA और BEASA का संयुक्त ऐलान: 4 अक्टूबर से बिहार में IT असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट करेंगे हड़ताल

अररिया, बिहार।Bihar IT Service Association (BITSA) और Bihar Executive Assistant Service As…