
छेड़छाड़ के आरोप में युवक की पिटाई
शुक्रवार को फलका थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा महिला ने एक व्यक्ति पर गलत नीयत से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने की शिकायत थाना में आवेदन देकर की है।
गुरुवार की देररात लगभग ढाई बजे आरोपी गुरुदेव ऋषि गलत नीयत से उसके घर घुस गये और छेड़छाड़ करने लगा। इसी बीच हो हल्ला किया गया। युवक मौका पाकर भागने लगा। लेकिन पीड़िता ने उसे धर दबोचा। घर के लोगों के जग जाने और ग्रामीणों के पहंुच जाने के बाद उक्त युवक को खूंटे से बंाध कर पिटाई की गयी। शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। फलका पुलिस घटनास्थल पर पहंुचकर उक्त युवक को ग्रामीणों से मुक्त कर थाना लाया। जहां पूछताछ के बाद उसका इलाज कराया गया। पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि रात में आसपास के ग्रामीणों ने चोर चोर के हल्ला पर पहंुच गये और उसकी पिटाई की गयी। थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है। उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी एक घटना में जेल जा चुका है।
HINDUSTAAN