
कटिहार नगर निगम में लगभग 2 वर्षों बाद बोर्ड मीटिंग किया गया मीटिंग के काफी हंगामेदार है।इस बोर्ड मीटिंग में जहां 42 विकास योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रस्ताव पारित किया गया नई बहाली एवं नए सामान खरीदने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है आज के बैठक में लिए गए निर्णय में मेयर विजय सिंह का कहना था कि नगर निगम में नए कर्मचारी की बहाली नहीं हुई तो साफ सफाई की आधुनिक मशीन नहीं खरीदी जाएगा। तो शहर को साफ-सुथरा रखना काफी कठिन हो जाएगा। मेयर विजय सिंह ने यह भी बताया कि शहर को साफ सफाई एवं शहर को रोशन रखने का काम कल से ही युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा।