गली-नाली योजना पर लगा ग्रहण
नगर निगम में मुख्यमंत्री शहरी नली गली पक्कीकरण निश्चय योजना ढ़ाई साल बीतने के बाद अब तक सड़क नहीं बन सकी है। पीसीसी सड़क को लेकर वार्ड के लोगों में संशय की स्थिति है।
शहर के सभी वार्डों में कच्ची और खरंजा सड़क पीसीसी सड़क में बदल गया है या फिर बदलने के करीब है लेकिन वार्ड संख्या 8 स्थित शीतला स्थान के दर्जनों लोगों को खरंजा सड़क पर चलना नसीब हो रहा है। इस सड़क के निर्माण कार्य को लेकर निगम के अधिकारी स्थानीय लोगों को दोषी ठहरा रहे हैं तो स्थानीय लोग निगम के अधिकारियों के उदासीनता के कारण सड़क का नहीं बनने का कारण बता रहे हैं। अब यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर 2 साल 10 महीना बाद भी पीसीसी सड़क क्यों नहीं सका और इसके लिए दोषी कौन हैं। मुख्यमंत्री शहरी नली गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत वार्ड संख्या आठ में पीसीसी सड़क और नाला निर्माण के लिए पांच फरवरी को निगम के मेयर विजय सिंह द्वारा शिलान्यास किया गया था। शिलान्यास के मौके पर तत्कालीन सांसद तारिक अनवर, विधायक तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, उप महापौर मंजूर खान, वार्ड पार्षद पप्पु कुमार पासवान और संवेदक रविंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। पांच फरवरी 2017 को काम शुरू कर जून 2017 तक बन बनाये जाने थे। इस योजना के तहत ढ़क्कन सहित नाला तो बन गया लेकिन नहीं बनी तो पीसीसी सड़क। बोले वार्ड पार्षद: वार्ड संख्या आठ के वार्ड पार्षद पप्पू पासवान ने कहा कि जिस जगह पर सड़क बनना था। उस सड़क के दोनों ओर गड्ढे हैं। निजी जमीन मालिक अपनी-अपनी जमीनों पर मिट्टी नहीं भरवा रहे हैं। इस कारण से पीसीसी सड़क बनाने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि सड़क की चौड़ाई दस फीट है। लोग अपने-अपने जमीन के पास डेढ़ फीट जमीन नहीं छोड़ने से पीसीसी सड़क बनाने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम को आम लोगों की परेशानियों की जरा भी चिंता नहीं है।
स्रोत-हिन्दुस्तान



