Home कटिहार नारायण ने स्कूल के लिए जमीन दान की

नारायण ने स्कूल के लिए जमीन दान की

0 second read
Comments Off on नारायण ने स्कूल के लिए जमीन दान की
0
493
IMG 20200131 090059

नारायण ने स्कूल के लिए जमीन दान की

प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बांध टोला निवासी सह मजदूर नारायण दास महज बारह कट्ठा जमीन के मालिक होने के बावजूद पांच कठ्ठा जमीन स्कूल के लिए दान देकर समाज के लिए मिशाल बन गये हैं।

स्कूल के अभाव में गरीबी के कारण अच्छी पढाई नहीं कर केवल साक्षर होकर रह गये। उनके द्वारा जमीन स्कूल को दान देने के कारण गांव के सैकड़ों बच्चे विद्यालय में पठन पाठन कर भविष्य गढ़ने की ओर अग्रसर है। उनके त्याग की चर्चा इलाके में हो रही है। वर्ष 2007 में लक्ष्मीपुर बांध टोला के लिए स्वीकृति मिली थी किन्तु जमीन के अभाव में जन सहयोग से एक घास फूस का छोटा सा घर बना बच्चों के पठन पाठन कार्य शुरू किया गया। इस दौरान निर्देशों के अनुसार उक्त विद्यालय को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर लोहजर में शिफ्ट किया गया था। बारिश व खराब मौसम में विद्यालय जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। मुखिया गोपाल कृष्ण व प्रभारी शिक्षक अमृतेश कुमार एवं विभाग तथा मुफ्त में शिक्षा दान देने वाले एक शिक्षा प्रेमी शंकर कुमार यादव से संपर्क किया। मुखिया व प्रभारी शिक्षक अमृतेश के प्रयास से जमीन मालिक नारायण दास ने जमीन दान में दे दी जिसके कारण उक्त भूमि पर दो रुम का खूबसूरत विद्यालय व शौचालय का निर्माण किया गया। वार्ड सदस्य शीतलमुनि, कैलाश पासवान, नूतन देवी, मो फरमान, राजू चौधरी, राकेश रजक, मंटू मंडल एवं प्रभारी शिक्षक अमृतेश ने नारायण दास के त्याग को बेमिसाल बताया।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…