
विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर उठायी आवाज
पूर्णिया विवि की कार्यशैली में बदलाव नहीं आने के विरोध में एनएसयूआई ने आवाज बुलंद किया है। स्नातक प्रथम खंड के नामांकन में आरक्षण को समाप्त करने की साजिश और नामांकन के बीच नामांकन प्रक्रिया स्थगित कर दिये जाने का कुलपति का विरोध किया है। केबी झा कॉलेज के मुख्य द्वार पर एनएसयूआई के छात्र जिलाध्यक्ष अमित पासवान के नेतृत्व में पीयू कुलपति का पुतला दहन कर आक्रोश जताया। आक्रोशित छात्र नेताओं व छात्रों ने बताया कि पूर्णिया विवि में हमेशा से हर वर्ष नामांकन व परीक्षा फॉर्म भराई कार्य में व्यापक धंाधली की जाती है। नामांकन में सरकारी आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं कर कम अंकों वालों को सेटिंग गेटिंग के तहत लाभ पहंुचाया जाता है। जिसका नतीजा है कि अधिक अंक वाले छात्र छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाता है। महीनों बीतने के बाद स्नातक प्रथम खंड 2022-25 में नामांकन को जारी मेरिट लिस्ट में भारी पैमाने पर गड़बड़ियां की गयी है। 80 और 90 प्रतिशत अंक वालों का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं डालकर कम अंक वाले का नाम दर्शाया गया है। इस तरह का सिलसिला पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है। इस मौके पर मो फारूख, विशाल कुमार, नकूल, करण कुमार, गुड्डू, बादल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।