
मनिहारी में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा
मनिहारी कटिहार मुख्य सड़क पर रसुलपुर के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल डाला। घटना बुधवार आठ बजे रात के आस पास की है । मृतक का पहचान जयकुमार 36 वर्ष पिता अंबिका प्रसाद मंडल नारायणपुर पंचायत के कुतुबपुर सीज के रूप मे हुई है । रसुलपुर के लोगों के सहयोग से जयकुमार को मनिहारी अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
जयकुमार कृषि विभाग कटिहार कार्यालय मे कार्यरत थे। वह हर दिन के तरह अपना काम निपटा कर कटिहार से घर वापस नारायणपुर आ रहे थे। इसी दौरान रसुलपुर के पास चावल लदा ट्रैक्टर ने पीछे से जयकुमार को रौंद डाला। ग्रामीणों ने चालक सहित ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है । ट्रैक्टर मालिक व चालक दोनों मनिहारी का रहने वाले बताए जा रहे हैं। थाना अध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया की चालक तथा ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।