
सीएए के विरोध में विपक्षी दलों में दिखी एकजुटता
नागरिकता संशोधन कानून व सीएए के विरोध में महेशपुर चौक पर बुधवार को वामसेफ व महागठंधन में शामिल नेताओं ने एसएस 77 पथ को छह घंटे तक जाम कर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
सीपीआई के नेता जयप्रकाश चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एके आजाद, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के इमरान काजमी, सोनू खान समेत अन्य लोग बंद में शामिल थे। सड़क जाम रहने के कारण छोटे बड़ी वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही। जिससे राहगीरों को काफ ी परेशानी हुई। विधि व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ चौकसी बरत रहे थे।
HINDUSTAAN