
पकड़िया काली मंदिर में मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती है मूर्ति
कटिहार। प्राणपुर प्रखंड के सहजा स्थित पकड़िया काली मंदिर से लोगों की असीम श्रद्धा जुड़ी है। मंदिर का निर्माण अंग्रेजों के शासन काल में वर्ष 1902 ई. में कराया गया था। यह मंदिर मनोकामना सीटी के नाम से भी चर्चित है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। मुख्य रूप से काली पूजा के मौके पर यहां विशेष पूजा का आयोजन होता है। मन्नत पूरी होने पर लोग यहां मिट्टी और धातु की प्रतिमा चढ़ाते हैं। पूजा अर्चना को लेकर यहां बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड से श्रद्धालु पहुंचते हैं। बता दें कि मंदिर की स्थापना सहजा स्टेशन के समीप कराई गई थी। पुराने समय में मंदिर का पता लोगों को नहीं था। स्टेशन निर्माण के दौरान यहां मंदिर की स्थापना हुई है। मंदिर से रेल कर्मियों की भी असीम श्रद्धा जुड़ी हुई है। बली प्रथा के बदले चढ़ाया जाता है कुम्हरा
स्रोत-जागरण