घटना की साजिश रच रहे बदमाश धराए
शनिवार को कोढ़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के दिघरी के पास लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल तथा तीन बाइक को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त कदवा थाना क्षेत्र के चांदपुर कदवा व सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला के अस्थायी निवासी अर्णव कुमार, कोढ़ा थाना क्षेत्र के दारोगा टोला सिमरिया के तनवीर आलम, सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज निवासी अर्जुन कुमार साह, कोढ़ा थाना क्षेत्र के दारोगा टोला के बादल हुसैन के रूप में हुई है।
सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया 24 नवंबर की रात्रि में दिघरी चौक के पास कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा खगड़िया के मछली व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना की गई थी। बदमाशों द्वारा मछली बेचने के क्रम में कटिहार मंडल से एक बदमाश ललियाही के मो. नेहाल को गिरफ़्तार किया गया था।
अनुसंधान के क्रम में एक अन्य बदमाश ललियाही निवासी राजीव कुमार उर्फ काजू को गिरफ़्तार किया गया। घटना को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना मो रज्जाक एवं अरणव कुमार का नाम आया जो कटिहार एवं पूर्णिया में कई लूट-डकैती की घटना को अंजाम दे रहे थे। गुप्त सूचना पर कोलासी पुलिस शिविर के सुरक्षा बल एवं कोढ़ा थानाध्यक्ष ने तनवीर आलम के कामत की घेराबंदी कर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अन्य बदमाश केला एवं मकई खेत का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हुए। मो. रज्जा उर्फ डोकवा एवं अन्य तीन बदमाश घटना स्थल से चकमा देकर भागने सफल रहा। एसडीपीओ ने बताया कि इस सफलता के लिए कोढ़ा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, विक्रम कुमार,एसआई रविंद्र कुमार, विष्णु टोप्पो एवं सशस्त्र बलों को पुरस्कृत किया जायेगा। बता दें पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक है। इसी आधार पर छापेमारी की।
Source- Hindustan



