
प्रधानाध्यापक के रवैये के विरोध में विद्यालय में तालाबंदी
बैरिया ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नासिर टोला ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के रवैये के विरोध में विद्यालय में ग्रामीणों ने ताला लगाकर स्कूल बंद कर दिया। ग्रामीण घंटो विद्यालय में बैठे रहे। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय भवन नहीं बनाये जाने को लेकर आक्रोश देखा गया।
इस बावत ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग को आवेदन देकर विद्यालय भवन की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। प्रधानाध्यापक विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। हर हमेशा कार्यालय का हवाला देकर विद्यालय से गायब रहना नियती है। ग्रामीण शेख गुलजार ने बताया कि चार वर्षों से भवन कार्य अधूरा है। भवन निर्माण के लिए राशि का उठाव हो चुका है। बार बार अनुरोध के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय बंद करने की सूचना बीडीओ, बीइओ, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दी है। मुखिया मुनी खातून का कहना है कि बच्चों के पढाई लिखाई के लिए विद्यालय स्थापित किया गया है। लेकिन यहां न तो पढाई होती है न ही बच्चों को मध्याह्न भोजन का लाभ मिलता है।
HINDUSTAN