Home कटिहार बारिश के कारण बढ़ा ठंड का प्रभाव

बारिश के कारण बढ़ा ठंड का प्रभाव

1 second read
Comments Off on बारिश के कारण बढ़ा ठंड का प्रभाव
0
282

बारिश के कारण बढ़ा ठंड का प्रभाव

शनिवार को अहले सुबह से हो रही बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला तथा ठंड का अहसास बढ़ने लगा। सुबह से ही पछुआ हवा के बढ़ते प्रभाव के कारण लोगों ने अपने-अपने घरों में रखे गर्म कपड़े निकाल लिए तथा जाड़ा के आगमन के मद्देनजर गर्म कपड़े का भंडारण कर रखनेवाले दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है। बताते चले कि संभावित ठंड को देखते हुए जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों के दुकानदारों ने काफी संख्या में ऊनी कपड़े स्वेटर, कार्डीगन, शॉल, चादर आदि का भंडारण कर लिया था। लेकिन ठंड का प्रभाव नहीं पड़ने के कारण ये लोग हतोत्साहित होने लगे थे। शनिवार को हुई बारिश के बाद अचानक ठंड में इजाफा हो जाने से इन दुकानदारों को लगने लगा है कि अब उसकी पूंजी उपर होना तय है। जबकि बारिश के बाद ठंड बढ़ने के कारण किसानों के चेहरे खिले नजर आ रहे थे। बारिश होने से जहां गेंहू, मक्का, आलू, तम्बाकू आदि की खेती करनेवाले किसानों को सिचाई का बचत हुआ। वहीं मक्का की फसल में आर्मी फॉल वर्म के कीट के प्रभाव से पौधे का सूखना जारी था। लेकिन बारिश हो जाने के कारण अब प्रभाव कना तय है।

Hindustaan

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…