Katihar सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला राम सभा निवासी 45 वर्षीय शकुंतला देवी को सोमवार शाम घर में ट्यूबवेल के पास बर्तन धोते समय अचानक एक जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन आनन-फानन में उन्हें Katihar Sadar Hospital लेकर पहुंचे।
इलाज में देरी और लापरवाही का आरोप
पति आनंदी महलदार ने बताया कि सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज तो शुरू किया गया, लेकिन बाद में स्थिति गंभीर बताकर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर बताया गया कि वहां सर्पदंश का इलाज नहीं होता और उन्हें फिर से सदर अस्पताल ही आना होगा।
जब शकुंतला देवी को दोबारा सदर अस्पताल लाया गया तो आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें नहीं देखा, बल्कि नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत अनुभवहीन कर्मी ने इलाज करने की कोशिश की। इलाज के अभाव में शकुंतला देवी की मौत हो गई।
अस्पताल में हंगामा और स्टाफ फरार
मौत की सूचना मिलते ही परिजन भड़क गए और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे। आक्रोशित परिजनों को देखकर इमरजेंसी वार्ड में मौजूद चिकित्सक व अन्य कर्मचारी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही Katihar Nagar Thana पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।



