
कटिहारः पुलिस कस्टडी में हाजत में बंद आरोपी की मौत, थाने पर हंगामा, तोड़फोड़
कटिहार में थाना के हाजत में गिरफ्तार आरोपी की मौत पर जबरदस्त हंगामा हुआ। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। मृतक को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। लोग थाने पर जमे हुए हैं। घटना प्राणपुर थाना की है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रमोद कुमार पासवान को 10 लीटर पकड़ा गया था। शनिवार को उसकी मौत हाजत में हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया तथा थाना पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे l तोडफ़ोड़ की सूचना मिलते ही बारसोई और सदर अनुमंडल के कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पर लोगों के आक्रोश को देखकर पुलिस स्थिर हो गई। जिला मुख्यालय से भी पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गयाl
अभी तक पुलिस द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं होने के कारण लोग आक्रोश में हैं और थाने पर जमे हैं। वहीं हंगामा होने से पूर्व ही पुलिस ने मृतक प्रमोद कुमार के शव को सदर अस्पताल लाकर पुलिस अभिरक्षा में रखा है l रामपुर थाना अध्यक्ष मंतोष कुमार ने बताया कि शराब को लेकर हुई छापेमारी में 10 लीटर देसी शराब के पास प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद प्राणपुर पीएससी में मेडिकल जांच कराने के बाद उसे हाजत रखा गया था l थाना प्रभारी ने बताया कि प्रमोद की मौत कैसे हुई या बिल्कुल संदेहास्पद है l मामले की जांच की जा रही है।