
आगामी चुनावी रनसमर के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा कदवा विधानसभा का युवा सम्मेलन मंडल अध्यक्ष नीलांबर दास के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन जिला भाजयुमो के आदित्य सिंह अंबु ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी कार्यक्रम में 17 तारीख को नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को सेवा दिवस के रूप में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कर मनाया जाएगा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा शक्ति केंद्र मंडल से लेकर जिला स्तर पर फलदार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसकी चर्चा की गई युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार मालाकार शामिल हुए। विशेष रूप से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जोश भरने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष लख्खी प्रसाद महतो, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व जिला कदवा विधानसभा के प्रत्याशी रहे चंद्र भूषण ठाकुर शामिल हुए. युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकार ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री 70 वें जन्मदिन के अवसर पर हम सभी मिलकर कम से कम 70 लोगों को ब्लड डोनेट करना है. और शक्ति केंद्र स्तर पर फलदार पेड़ भी लगाना है. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लख्खी प्रसाद महतो ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की अनेकों लाभकारी योजनाओं को लेकर मां बहनों से वोट के रूप में आशीर्वाद मांगना है. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री निखिल चौधरी ने कहा कि आज का युवा है कल का भाजपा है. इसलिए काम कीजिए संगठन खुद निर्णय करेगा कि आप कहां तक जा सकते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी इसका इस का आवाहन किया। कटिहार जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण ठाकुर ने कहा कि हमें एक बूथ 10 युद्ध के तर्ज पर काम करना है यदि हम बुथ जीत गए तो चुनाव निश्चित ही जीत जाएंगे. कदवा विधानसभा के भाजपा युवा मोर्चा के युवा सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित महामंत्री वीरेंद्र यादव, दिलीप वर्मा, निवर्तमान जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह, मंत्री प्रेम प्रकाश, कदवा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, नरेश मंडल, युवा मोर्चा महामंत्री प्रशांत झा, उपाध्यक्ष आदित्य सिंह, नवीन भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र झा, युवा मोर्चा के चारों मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार, नीलांबर दास, सहित आईटी सेल कमल क्लब के संयोजक सहित सभी मंडल के युवा मोर्चा के पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में कदवा विधानसभा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में शामिल हुए।