Home कटिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड जफर

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड जफर

0 second read
Comments Off on एसटीएफ के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड जफर
0
210

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड जफर

फलका पुलिस के सहयोग से आखिकार 50 हजार रुपये के अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना कुख्यात मो. जफर उर्फ जाफर एसटीएफ विशेष टीम के हत्थे चढ़ गया। जाफर के खिलाफ झारखंड, पूर्णिया, कटिहार के थानों में 12 अपराधिक मामले दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सोमवार को बताया कि कदवा में घटित 50 लाख रुपये लूटकांड में शामिल रहे जाफर को पकड़ने के लिए राज्य मुख्यालय से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद एसटीएफ पुलिस और स्थानीय पुलिस निरंतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही थी। रविवार को गुप्त सूचना मिली कि इनामी कुख्यात जाफर अपनी पत्नी के साथ फलका थाना क्षेत्र के मधेली गांव में छिपा हुआ है।

सूचना पर रात के करीब दो बजे एसटीएफ के टीम के साथ फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह व अन्य पुलिस बल ने संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की जिसमें जाफर और उसकी पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उन्होंने कहा कि मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर बोलिया गुमटी के रहने वाला मो. जाफर को झारखंड राज्य के गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में आर्म्स के साथ वर्ष 2017 में गिरफ्तार किया था। जाफर कदवा थाना क्षेत्र में सोनैली पेट्रोल पंप में एटीएम लूटकांड के मास्टर माइंड था और दर्जन से अधिक लूट, डकैती, एवं हत्या के अन्य कांडों में शामिल रहे हैं। एसपी ने कहा कि जाफर जिले के दस मोस्ट वाटेंड में से एक वाटेंड था। उसके खिलाफ कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी क्षेत्र में वर्ष 2013 में 11 लाख रूपये लूटकांड में, नगर थाना कांड संख्या 427/13 में लूटपाट में, कांड संख्या 132/14 में, सहायक थाना क्षेत्र ललियाही में डकैती कांड में, कोढ़ा थाना क्षेत्र के कारी कोसी तटबंध के पास पप्पू साह की हुई गोली मारकर हुई निर्मम हत्या में, कदवा थाना में घटित लूटकांड कांड संख्या में 130/19 में, पूर्णिया सदर थाना कांड संख्या 321/14 जिसमें लूट का केस दर्ज किया गया था, पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आर्म्स एक्ट के मामले में, प्राणपुर थाना क्षेत्र के दिघौंच में सुनील कुमार मंडल के घर हुई डकैती कांड में आरोपित था। उसके खिलाफ आरोप पत्र भी दायर किया जा चुका है। कदवा में घटित 50 हजार रुपये लूटकांड कांड में उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 83 के तहत कोर्ट के आदेश पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जा चुकी है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…