
एटीएस की टीम पहुंची कटिहार, पूछताछ की
कटिहार, वरीय संवाददाता । बहुचर्चित संजीव मिश्रा हत्याकांड की जांच के लिए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाइड (एटीएस) की पांच सदस्यीय टीम तेलता पहुंची। टीम ने पीड़ित परिवार के साथ घटना स्थल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। एटीएस के कटिहार पहुंचने की पुष्टि बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि संजीव हत्याकांड की जांच को एटीएस की टीम दो दिनों से जांच कर रही है।
गौरतलब है कि भाजपा से जुड़े संजीव बारसोई के तेलता में रहते थे। जिसकी बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हत्याकांड को लेकर कटिहार पुलिस के अलावा एटीएस और अन्य जांच एजेंसी भी मामले की जांच में लगी हुई है। भाजपा के बडे़ नेता इस हत्याकांड में पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का हाथ होने बात कहते हुए विशेष व सघन जांच की मांग कर चुके हें। यह संगठन फिलहाल प्रतिबंधित है। विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने भी संजीव हत्याकांड में पीएफआई की हाथ होने की आशंका जता चुके हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार एटीएस करीब पांच मुख्य बिंदुओं पर मामले की तहकीकात में पहुंची थी। टीम में शामिल सदस्यों ने जांच के क्रम में यह जानने का प्रयास किया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी का संबंध पीएफआई से रहा है या नहीं। जिस मौलवी की चर्चा हत्याकांड में किया जा रहा है, उनका तार कहां तक जुड़ा हुआ है? इन सबकी जांच जारी है।